नई दिल्ली।भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. सोशल मीडिया पोस्ट में रिद्धिमान साहा ने कहा कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साहा के अगले साल होने वाले IPL में भी भाग नहीं लेंगे.
सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा
साहा ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखा कि क्रिकेट में एक शानदार यात्रा के बाद, यह सीज़न मेरा आखिरी सीज़न होगा. मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है, रिटायर होने से पहले मैं सिर्फ़ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा, साहा ने अपने पोस्ट में बंगाल के लिए अपने आखिरी सीज़न को यादगार बनाने का वादा किया.
ऋद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर
पहली बार साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच तीन साल पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. श्रृंखला में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. 2014 में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऋद्धिमान को टेस्ट में नियमित अवसर मिला.
ये भी पढ़ें : पटाखों पर बैन,फिर क्यों नहीं हुआ नियम का पालन? Supreme Court ने दिल्ली सरकार और पुलिस से मांगा जवाब
साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माने जाने वाले साहा ने अपने करियर में तीन शतकों के साथ 1353 टेस्ट रन बनाए हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपरों की सूची में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर धोनी और पंत संयुक्त रूप से है.
रिद्धिमान साहा ने IPL से किया इंकार
स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार साहा के अगले साल के IPL में भाग लेने की संभावना नहीं है. उन्होंने इस महीने के अंत में होने वाली आगामी मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराया है. हालांकि उन्होंने इस मामले को सार्वजनिक रूप से अभी तक कुछ नहीं कहा है.
साहा को गुजरात टाइटन्स ने रिटेन नहीं किया. वो इस फ्रेंचाइजी का पिछले तीन वर्षों से हिस्सा थे. साहा उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 2008 से आईपीएल के हर सीजन में हिस्सा लिया है, उन्होंने IPL पांच फ्रेंचाइजी – कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) का प्रतिनिधित्व किया है.