Beryl Storm in Texas: अमेरिका के टेक्सास में बेरिल तूफान ने तबाही मचाई हुई है। बेरिल तुफान और मूसलाधार बारिश के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तूफान के कारण बिजली लाइनें बाधित हुई है और शहर ब्लैकआऊट हो गया है।
यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया कि बेरिल तूफान को श्रेणी 5 में रिकॉर्ड किया गया है। पिछले हफ्ते जमैकास ग्रेनाडा और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में तूफान के कारण तबाही का मंजर था।
बेरिल तूफान से हो रही तबाही के बीच व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को इसके बारे में सूचना दे दी गई है। साथ ही नियमित रूप से तूफान के बारे में अपडेट किया जा रहा है। वहीं प्रशासन के अधिकारी राज्य और स्थानीय समकक्षों के साथ निकट संपर्क में हैं।
लेखक-प्रियंका लाल