लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को दिया जाएगा ‘भारत रत्न’, स्वास्थ्य कारणों से लिया गया फैसला

Published

नई दिल्ली: कल यानी 31 मार्च को पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके घर पर ही ‘भारत रत्न’ सम्मान दिया जाएगा। इस सम्मान को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उनके घर जाकर स्वयं प्रदान करेंगी। लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के कारण, इस फैसले का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि इस अवसर पर उनके आवास पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना उनके देशवासियों की ओर से उनकी योगदान को समर्पित करता है। वे भारतीय राजनीति में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं।