भारतीय स्पेस मिशन के लिए बड़ी उपलब्धि, अग्निबाण का हुआ सफल लॉन्चिंग

Published

Agniban Rocket: भारतीय वैज्ञानिकों के लिए भारतीय स्पेस मिशन गुरुवार को एक ऐतिहासिक दिन रहा। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित स्पेस स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस ने श्रीहरिकोटा स्थित अपने लॉन्च पैड से स्वनिर्मित 3डी-प्रिंटेड सेमी-क्रायोजेनिक रॉकेट अग्निबाण का सफल परीक्षण किया है। इस प्रकार से यह भारत का दूसरा प्राइवेट इकाई बन गया। चार बार असफल होने के बाद गुरुवार को परीक्षण बिना किसी लाइव-स्ट्रीमिंग के किया गया। इस दौरान इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर में स्थित श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड पर बहुत कम लोग मौजूद थें।

पांचवे प्रयास में हाथ लगी सफलता

इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि, ‘अग्निकुल कॉसमॉस की ओर से अग्निबाण SOrTeD के सफल प्रक्षेपण से बहुत खुश हूं, ये भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है। ये उपलब्धि हमारे युवा इनोवेटर्स की प्रतिभा को दर्शाती है। 22 मार्च के बाद से अग्निकुल की ओर से अग्निबाण सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर (एसओआरटीईडी) को लॉन्च करने के लिए ये पांचवां प्रयास किया गया, जिसमें सफलता हाथ लग गई।’

लेखक – आयुष राज