CBI का बड़ा एक्शन, RML अस्पताल के दो डॉक्टर्स समेत 9 लोग गिरफ्तार

Published
CBI
CBI

CBI Action On RML Hospital: सीबीआई ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक बड़ा रैकेट का पर्दाफाश किया है। सीबीआई ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के दो डॉक्टर्स समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने डॉक्टर्स, मेडिकल इक्यूपमेंट्स से जुड़े डीलर्स के यहां 15 ठिकानों पर रेड की है। आरएमएल अस्पताल के एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर को ढाई लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिसने यूपीआई से पेमेंट रिसीव की थी। इन सभी पर गरीब मरीजों से ईलाज के नाम पर पैसे लेने और मेडिकल इक्यूपमेंट्स सप्लाई करवाने के नाम पर डीलर्स से मोटा पैसे लेने के आरोप हैं।

सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया

सीबीआई के एफआईआर के मुताबिक डॉक्टर अजय राय मेडिकल कंपनियों के प्रतिनिधि नरेश नागपाल, अबरार अहमद, आकर्षण गुलाटी, मोनिका सिन्हा, भरत सिंह दलाल से उनके इक्यूमेंट्स प्रमोट और सप्लाई करने के नाम पर रिश्वत लेते थे। साथ ही आरएमएल के क्लर्क भुवल जैसवाल और नर्स शालू शर्मा मरीजो के तीमारदारों से ईलाज के नाम पर पैसा ऐंठते थे। सीबीआई ने अब तक 9 गिरफ्तारी की है, इसके अलावा टोटल 16 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

लेखक – आयुष राज