तीसरे चरण के चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, गलत और आपत्तिजनक सूचनाओं को हटाने को कहा

Published
Election Commission
Election Commission

Election Commission Warning: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से ठीक पहले चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी राजनीतिक दलों को आदेश दिया है कि कोई भी दल AI के माध्यम से किसी तरह के फेक खबरों को नहीं चलाएगा। चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सभी पार्टियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि AI के माध्यम कोई ऐसी बात सोशल मीडिया न डाली जाएगी जिससे लोकतांत्रिक प्रणाली को चोट पहुंचें। आयोग ने सख्त निर्देश दिया कि 3 घंटे के अंदर ऐसी चीजों को सोशल मीडिया से हटा दिया जाए।

चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए यह निर्देश आज जारी किया है। चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य गलत सूचनाओं को रोकना है। चुनाव आयोग ने कहा कि हमने सख्त आदेश देते हुए किसी भी भ्रामक खबरों और गलत ऑडियो वीडियो को प्रसारित नहीं किया जायेगा। चुनाव अयोग ने बच्चों, जानवरों और हिंसा पहुंचाने वाली चीजों से बचने की सलाह दी है और इस तमाम बातों का ध्यान रखने के लिए सभी दलों को कहा गया है।