कर्नाटक से BJP को बड़ा झटका, नाराज कराडी संगन्ना ने दिया इस्तीफा, होंगे कांग्रेस में शामिल!

Published
Karadi Sanganna

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टीयों में उथल-फूथल जारी है. ऐसे में बीजेपी को कर्नाटक से बड़ा झटका लग चुका है.

संगन्ना ने दिया इस्तीफा

दरअसल, कोप्पल से नाराज बीजेपी सांसद कराडी संगन्ना (Karadi Sanganna) ने बीजेपी से अपना इस्तीफा दे दिया है. बता दें, कराडी संगन्ना ने बीजेपी से इस्तीफा आज यानि 16 अप्रैल को दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को संबोधित किया.

कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

अब अटकलों की मानें तो कराडी संगन्ना चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. संगन्ना (Karadi Sanganna) के नाराजगी की वजह है, 2019 में बीजेपी ने उनको टिकट दिया था और वह सासंद बने थे लेकिन इस बार यानि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने उनकी जगह बसवाराज क्यावातूर को टिकट दे दिया है. इस बात की नाराज़गी संगन्ना ने पार्टी को इस्तीफा देकर जाहिर किया है.

लेखक- वेदिका प्रदीप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *