Karnataka Government: कर्नाटक सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक सरकार ने आरक्षण का लाभ देने के लिए मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग (OBC) में शामिल किया है। बता दें इसकी जानकारी राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने प्रेस रिलीज कर दी है। आयोग ने प्रेस रिलीज कर बताया कि कर्नाटक में मुसलमानों की सभी जातियों और समुदायों को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण दिया जा रहा है।
वहीं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा-
“कर्नाटक में ओबीसी के लिए 32% आरक्षण है। इसके तहत उन्होंने श्रेणी I, I(B), II(B), III(A) जैसे विभाजन किए हैं।” , III(बी)। श्रेणी I के अंतर्गत मुसलमानों की 17 जातियों सहित 95 जातियां हैं। श्रेणी II (बी) में 19 मुसलमानों सहित 103 जातियां हैं, कर्नाटक में क्या हुआ है कि राज्य के सभी मुसलमानों को ओबीसी के रूप में वर्गीकृत किया गया है हमने उनसे पूछा है कि यह आरक्षण किस आधार पर दिया गया है, हमें कर्नाटक सरकार से उचित स्पष्टीकरण नहीं मिल रहा है।