नई दिल्ली। कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट में टिकटों के हेरफेर और अवैध बिक्री को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी में ED को सफलता हाथ लगी है.
टिकटों की अवैध बिक्री और कालाबाजारी
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इस छापेमारी को लेकर जांच एजेंसी ने कहा कि उसने इन कार्यक्रमों के लिए की गई टिकटों की कालाबाजारी में मनी लॉन्ड्रिंग और जांच में अनियमितता मिली है. ज्ञात हो कि ED ने आगामी कॉन्सर्ट में टिकटों के लिए कथित धोखाधड़ी और अवैध टिकट बिक्री को लेकर राज्यों में दर्ज FIR के बाद की.
ये भी पढ़ें : सीरीज हार कर भी भारत WTC फाइनल के लिए कर सकता क्वालीफाई! जाने क्या है संभावना, किससे है खतरा?
बता दें कि NCR में 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले दोसांझ के “दिलुमिनाती” दौरे और अगले साल 18 और 19 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले कोल्डप्ले के “म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर” के लिए अवैध टिकट की बिक्री और कालाबाजारी किया जा रहा.
देश भर में FIR दर्ज
अवैध रूप से टिकट बिक्री के कारण टिकटों की उच्च मांग ने कालाबाजारी को बढ़ावा दिया है. इससे प्रशंसकों को नकली टिकट या भारी कीमत पर वैध टिकटों मिल रहीं थी. जिसको लेकर देश भर में कई FIR दर्ज की गई थी.दायर FIR में बुक माय शो द्वारा कई संदिग्धों के खिलाफ शिकायत शामिल है, जिन पर नकली टिकट बेचकर और इन मांगे जाने वाले कार्यक्रमों के लिए कीमतों में तेजी से वृद्धि करके दर्शकों का शोषण करने का आरोप है.
13 से अधिक स्थानों पर ED की छापामारी
ED ने 25 अक्टूबर को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले में एक जांच शुरू की और पांच राज्यों- दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु और चंडीगढ़ में 13 से अधिक स्थानों पर छापामारी की. इस दौरान जांच एजेंसी ने कथित तौर पर धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड सहित विभिन्न वस्तुएं जब्त की.
ज्ञात हो कि ED की जांच में इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नकली टिकट बेचने वाले व्यक्तियों की कथित संलिप्तता भी सामने आई है.