IPL Update: RR और SRH के बीच महामुकाबला कल, जीतने वाली टीम को फाइनल का मिलेगा टिकट

Published

IPL Update: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर क्वालिफायर-2 का मुकाबले खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो की तरह होगा। अंक तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण हैदराबाद को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका मिला है, जबकि राजस्थान को खिताबी मैच खेलने के लिए अगला मैच भी जीतना होगा।

नॉकआउट मुकाबले में बेहतर है हैदराबाद का रिकॉर्ड

पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद का क्वालिफायर-2 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। हैदराबाद की टीम अब तक तीन बार क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी है जहां उसे दो बार टीम को सफलता मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामनाकरना पड़ा है। हैदराबाद 2016 में क्वालिफायर-2 मुकाबला गुजरात लायंस के खिलाफ खेली थी जहां उसने चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। टीम ने इसके बाद खिताबी मैच में आरसीबी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था। इसके बाद हैदराबाद 2018 सीजन में भी क्वालिफायर-2 खेली और उस समय टीम ने कोलकाता को 14 रनों से हराया था, लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गई। फिर हैदराबाद ने 2020 के सीजन में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला, लेकिन हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रनों से हार झेलना पड़ा था।

लेखक – आयुष राज