CM हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, सांसद महुआ माजी ने कहा…

Published

नई दिल्ली/डेस्क: जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सोरेन को रिमांड में लेकर पूछताछ की थी. वहीं अब ईडी की रिमांड अवधि अब खत्म हो गई, जिसके बाद पूर्व सीएम को 22 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया है. हेमंत सोरेन के वकील राजीव रंजन का कहना है कि उनके रिमांड की अवधि खत्म हो गई है.

आज से सोरेन की दूसरी कस्टडी शुरू हुई है. हम लोगों ने इसका आब्जेक्शन किया है और बहुत जल्द सेक्शन 45 पीएमएलए एक्ट के तहत बेल एप्लीकेशन देंगे.

इसी के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आज से जेएमएम राज्यव्यापी आंदोलन कर रही है. रांची में जिला कमेटी इसी कड़ी में मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में उपवास पर बैठी. मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी शामिल हुई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईडी की कार्रवाई चल रही है, उससे स्पष्ट होता है कि पूर्व सीएम को टारगेट कर परेशान किया जा रहा है.

सांसद महुआ माजी ने कहा कि हमारे नेता को जेल में बंद रखना चाहते हैं और आनेवाले चुनाव में जनता से दूर रखकर फायदा उठाना चाहते हैं. जनता देख रही है। इसका उल्टा ही परिणाम होगा. जनता एक बार फिर गठबंधन की सरकार पर भरोसा दिखाएगी. पूरी साजिश जो रची जा रही है, उसे हम जनता की अदालत तक लेकर जाएंगे.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *