Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कल ली है. लेकिन कई नेता ऐसे भी है जिन्हें पार्टी से टिकट न मिलने पर दूसरे पार्टी में शामिल होने लगे हैं. इस बीच चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि राजा ने भी इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस ने नहीं किया सेवा का सम्मान
उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उनकी सेवा का सम्मान नहीं किया, जिस कारण से वे यह फैसला ले रहे हैं. इस्तीफा देने के बाद रवि राजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया इस्तीफा
मुंबई (Maharashtra Assembly Election) महानगर पालिका में विरोधी पक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपना इस्तीफा शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, वह कांग्रेस के साथ 44 साल तक जुड़े रहे और अपनी सेवा दी, जिसका पार्टी ने सम्मान नहीं किया.
देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में BJP में हुए शामिल
इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 44 सालों तक पार्टी की सेवा करने के बाद कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं. बता दें कि रवि राजा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “रवि राजा के साथ-साथ कई कांग्रेस नेता हमारे संपर्क में आ रहे हैं और वे भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. जल्द ही वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे. मुझसे नाम मत पूछिए लेकिन आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता हमारे साथ आएंगे.”
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही फेज में चुनाव होने वाला है. वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी और अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी दीपावली की शुभकामनाएं