Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक इसांस-1 और एक एसएलआर भी बरामद किया है.
नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य
CMO छत्तीसगढ़ की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा गया कि सुकमा जिले में आज सुबह (Chhattisgarh Naxal Encounter) सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
सुरक्षाबलों ने दी जानकारी
वहीं इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षाबलों ने बताया कि शुक्रवार (22 नवंबर) सुबह लगभग 9 बजे सुकमा के भंडारपदर गांव के जंगली इलाके में दक्षिण बस्तर डीवीसी के माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया और सीपीआई कैडर के 10 नक्सलियों के शव को बरामद किया गया.
2026 तक नक्सलवाद को खत्म करना लक्ष्य
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ के सीएम ने मुलाकात की थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने साल 2026 तक पूरी तरह से नक्सलवाद को समाप्त करने की बात कहीं हैं. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो चुका है.
यह भी पढ़ें: आएंगे तो तुरंत होगी गिरफ्तारी… नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वरेंट जारी होने पर बोले जस्टिन टूडो