संदेशखाली मामले में बड़ा अपडेट, “महिलाओं से साइन करावाया और फर्जी केस दर्ज कराए”

Published
SandeshKhali Case
SandeshKhali Case

नई दिल्ली/डेस्क: संदेशखाली मामले एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में है. यह बवाल मचा एक वायरल वीडियो से जिसमें एक स्थानीय नेता ने शुभेन्दु अधिकारी पर बड़े आरोप लगाए थे. इस वीडियो के वायरल होते ही सीयासी गलियारों में उठापटक तेज हो गई.

शुभेन्दु अधिकारी पर कड़े आरोप

आपको बता दें, इस वायरल वीडियो में एक स्थानीय नेता ने शुभेन्दु अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी ने महिलाओं को पैसे देकर झूठे केस दर्ज कराए हैं. आरोप में यह तक कहा गया कि कुछ महिलाओं ने कबुल किया है कि उनसे सफेद कागजों पर साइन कराया गया और फिर बाद में उन्हें पता चला कि उनके नाम से रेप के फर्जी केस दर्ज कराए गए हैं.

महिलाओं का बयान

नियति मैती नाम की एक महिला ने कहा, “जिस दिन महिला आयोग की टीम पुलिस स्टेशन आई थी, उसी दिन पियाली ने हमें अपनी शिकायतें आयोग के साथ शेयर करने के लिए बुलाया था. मैंने उन्हें बताया कि हमें मनरेगा का जॉब कार्ड और खाना पकाने के लिए पैसे नहीं मिले हैं. हमें केवल वह पैसा चाहिए था और कोई अन्य शिकायत नहीं थी. हमारे साथ रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई. हमसे एक सफेद कागज पर हस्ताक्षर करवाकर हमें फंसाया गया.”

ठीक इसी तरह का बयान 2 महिलाओं तापती मैती और मीरा मैती ने भी दिया है.

लेखक- वेदिका प्रदीप