Paytm FASTag को लेकर बड़ा अपडेट… जल्द करें ये काम वरना होगा नुकसान

Published

नई दिल्ली/डेस्क: 15 मार्च की तारीख नजदीक आ रही है. इसके बाद उन लाखों लोगों का Paytm FASTag अकाउंट बंद हो जाएगा, जिनका Paytm FASTag अकाउंट Paytm Payments बैंक से लिंक है. 15 मार्च से पहले इन्हें अपना अकाउंट बंद कर उसे दूसरे बैंकों से लिंक कराना होगा.

इसके अलावा 15 मार्च, 2024 से PPBL मौजूदा ग्राहक खातों, प्रीपेड कार्ड, पेटीएम वॉलेट, FASTag, NCMC कार्ड और अन्य सेवाओं के लिए जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप भी स्‍वीकार नहीं कर सकेगा। इन बंदिशों के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च, 2024 के बाद FASTag सेवाएं नहीं दे पाएगा.

जरूरी बात यह है कि आप अपने पेटीएम FASTag को किसी अन्य जारीकर्ता को पोर्ट नहीं कर सकते हैं. FASTag के लिए कोई क्रेडिट बैलेंस ट्रांसफर सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आपको पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी किए गए अपने पुराने FASTag को बंद करना होगा. साथ ही बैंक से फंड वापसी का अनुरोध करना पड़ेगा.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *