नांदेड़ में बड़ा उलटफेर!उपचुनाव के आखिरी राउंड की काउंटिंग में जीती कांग्रेस

Published

Maharashtra By-Election Result: नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को झटका लगते-लगते बच गया है. यहां से कांग्रेस के रवींद्र वसंतराव चाह्वाण को 586788 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार संतुत राव हंबरडे को 1457 वोटों से पठकनी दी है. वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार अविनाश विश्वनाथ भोसीकर 80179 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

बता दें कि यह सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई थी. लोकसभा चुनाव के महज दो महीने बाद ही अगस्त, 2024 में कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन हो गया था.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत

नांदेड़ लोकसभा सीट महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एक है. जिसपर इस लोकसभा उपचुनाव हुआ है. बता दें कि नांदेड लोकसभा सीट पर अप्रैल-मई में हुए चुनाव में कांग्रेस के वसंत चह्वाण ने बीजेपी के प्रतापराव पाटिल चिखलीकर को 59,442 वोटों के अंतर से हराया था. वसंत को 5,28,894 वोट मिले, जबकि चिखलीकर को 4,69,452 वोट प्राप्त हुए थे.

2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी, जब प्रतापराव गोविंदराव चिखलीकर ने कांग्रेस के अशोक चव्हाण को हराया. चिखलीकर को 4,86,806 वोट मिले, जबकि अशोक चव्हाण को 4,46,658 वोट मिले थे.

नांदेड़ का राजनीतिक इतिहास

नांदेड़ के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इस सीट पर 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव कराए गए थे, तब कांग्रेस के उम्मीदवार शंकरराव टेलकीकर को जीत हासिल हुई थी. फिर 1957 के चुनाव में कांग्रेस ने देवराव नामदेवराव कांबले को टिकट दिया और वो विजयी हुए. 1962 में कांग्रेस के तुलसीदास जाधव को जीत हासिल हुई. 1967 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी बदला और वेंकटराव तिरोडकर को मैदान में उतारा और वह भी विजयी रहे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *