Bihar By Election Results : NDA का क्लीन स्वीप, सेमीफाइनल में एनडीए के पक्ष में जनता का मत

Published

नई दिल्ली। बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों (Bihar By Election) में जीत हासिल की है. इन सभी चार सीटों में पहले विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास तीन सीटें थी जबकि एक सीट पर NDA का कब्जा था. लेकिन उप चुनाव के बाद जहां NDA ने इमामगंज को बरकरार रखा वहीं इंडिया ब्लॉक से तरारी, रामगढ़ और बेलागंज छीन लिया, जिससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उसे बढ़त मिली.

Bihar By Election : कैसा रहा उपचुनाव का नतीजा

तरारी विधानसभा

  • जीत- विशाल प्रशांत (वोट मिले- 78,755)
  • मार्जिन -10,612
  • हार -राजू यादव (वोट मिले -68,143)

इमामगंज विधानसभा

  • जीत- दीपा मांझी  (वोट मिले- 53,435)
  • मार्जिन -5,945
  • हार -रौशन मांझी (वोट मिले -47,490)

रामगढ़ विधानसभा

  • जीत- अशोक कुमार सिंह  (वोट मिले- 62,257)
  • मार्जिन -26,432
  • हार -अजीत कुमार सिंह (वोट मिले -35,825)

बेलागंज विधानसभा

  • जीत- मनोरमा देवी  (वोट मिले- 73,334)
  • मार्जिन -21,391
  • हार -विश्वनाथ यादव (वोट मिले -51,943)

Bihar By Election : राजद को बड़ी हार

राजद के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के लिए Bihar By Election में सबसे बड़ा झटका बेलागंज में लगा, यह सीट पार्टी 1990 के दशक के बाद से जीतती आ रही थी, लेकिन इस बार वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू से हार गई. जेडी(यू) की उम्मीदवार और पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21,000 से ज़्यादा वोटों से हराया. विश्वनाथ सिंह अपने पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव के कई बार विधायक चुने जाने के बाद खाली हुई सीट से पहली बार चुनाव लड़े थे.

जनसुराज पार्टी की जमानत जब्त

सभी चार विधानसभा सीटों (Bihar By Election ) पर सबसे बुरी स्थिति जनसुराज पार्टी की रही. प्रशांत किशोर की पार्टी  तरारी, बेलागंज और इमामगंज में तीसरे नंबर पर रही. जबकि रामगढ़ में चौथे नंबर पर. नतीजों में साफ है कि पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा हाल ही में बड़े जोर-शोर से गठित जन सुराज के उम्मीदवारों ने एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई, यह स्पष्ट संकेत है कि राज्य में राजनीतिक परिदृश्य पर तूफान लाने के दावों के बावजूद, पार्टी को अभी और जमीन कवर करने की जरूरत है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *