नई दिल्ली/डेस्क: 20 जून गुरुवार यानी आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बता दें, बिहार में 22 से 26 जुलाई तक विधानमंडल के मानसून सत्र पर सहमति बनी है। वहीं बिहार के चार शहरों मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्तावों पर भी सैद्धांतिक सहमित मिली है।
जानें किन 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर
लघु जल संसाधन विभाग के तहत सीएम निजी नलकूप योजना के तहत 35 हजार निजी नलकूपों के अधिष्ठापन के लिए 266 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इसी के साथ बिहार व्यवहार न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्ति प्रोन्नति स्थानांतरण एवं अन्य सेवा सर्व संशोधन नियमावली 2024 और बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2024 को कैबिनेट से स्वीकृति मिली है।
कैबिनेट द्वारा बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों के सृजन पर मुहल लगी है। इसी के साथ कैबिनेट ने खेल विभाग में सचिवालय एवं निदेशालय स्तर के लिए विभिन्न कोटि के कुल 98 पदों की सृजन को भी मुहर लगा दी है। वहीं बिहार के 46 पॉलिटेक्निक संस्थानों में वर्ग कक्ष, कर्मशाला उपकरण के लिए 80 करोड़ रुपए आवंटित करने पर भी सहमति बनी है। बिहार में सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए विभिन्न आयोगों द्वारा परीक्षाओं को आवश्यक चरणों में आयोजित करने और उक्त चरणों में परीक्षाओं को ऑनलाइ और ऑफलाइन माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
लेखक-प्रियंका लाल