Bihar Floor Test: तेजस्वी यादव के विधानसभा संबोधन की महत्वपूर्ण बातें

Published

नई दिल्ली/डेस्क: तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं। नीतीश कुमार की सरकार सुरक्षित है, क्योंकि विपक्ष के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं है। साथ ही RJD के तीन विधायक NDA में शामिल हो गए हैं, जिसमें नीलम देवी, चेतन आनंद, और प्रह्लाद यादव शामिल हैं।

  • तेजस्वी यादव ने खुद को राम, नीतीश को बताया दशरथ, कहा- मुझे वनवास नहीं मिला, जनता के बीच भेजा
  • तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वे लालू यादव के बेटे हैं, और उन्हें किसी से डर नहीं है, वे संघर्ष करते हैं।
  • उन्होंने विजय कुमार मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश को गलत दवा खिलाई जा सकती है, और उन्हें उम्मीद है कि अब सही दवा खिलाई जाएगी।
  • तेजस्वी ने राजपूत नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर तंज कसा, कहा कि ऐसे लोग सम्मान नहीं करते, डील करते हैं।
  • उन्होंने सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की और कहा कहा की ऐसा हुआ तो NDA को क्रेडिट भी दिया जाएगा।
  • तेजस्वी ने बीजेपी से पुछा कि क्या मोदी नीतीश कुमार के दोबारा ना पलटने की गारंटी लेंगे?
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि आप हमें बता तो देते कि हम जाने वाले हैं। हम बाहर से समर्थन देते। चाचा चले गए, भतीजा झंडा उठाएगा।
  • तेजस्वी ने कहा कि यह इतिहास है कि एक ही कार्यकाल में एक व्यक्ति ने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि आप छल कपट कर जीत कर आए। हम 17 महीने सरकार में रहे। अगर हम चोर दरवाजे से घुसे तो चोर दरवाजा खोला किसने?

लेखक: करन शर्मा