नई दिल्ली। Bihar Land Survey को लेकर सरकार एक्शन में है. भूमि सर्वे को लेकर लापरवाही बरत रहे अधिकारियों पर सरकार ने एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
Bihar Land Survey : 12 CO निलंबित
बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जमीन सर्वे कार्य में लापरवाही बरत रहे और उसमें हो रहे भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सरकार ने 12 CO को निलंबित कर दिया, जबकि कई अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है. मंत्री ने बताया कि जिस अधिकारी की गलती पकड़ में आएगी उनके खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा है कि कोई मेरी नजरों से बचाने वाला नहीं है.
विभाग के अधिकारियों को चेतावनी
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि आजादी के बाद यह सबसे बड़ा एक्शन है. इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई नहीं की गयी है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो लोग जनता के काम में लापरवाही या गलत आचरण करेंगे वो दिलीप जायसवाल की नजर और उसकी कलम से नहीं बच सकते.
अगस्त में Bihar Land Survey की शुरुआत
Bihar Land Survey को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सर्वे का काम पूरा किया जाएगा. ज्ञात हो कि बिहार में अगस्त 2024 के महीने में जमीन सर्वे की शुरुआत हुई. जिसमें बड़ी संख्या में अंचल और राजस्व कार्यालय की खामियां सामने आई हैं. ऐसी शिकायत भी आयी है कि जमीन के रैयतों को कागजात मुहैया कराने या किसी भी प्रकार की सेवा के लिए अधिकारियों द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है.