पटना। बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बम धमाके में 7 बच्चे घायल हो गए। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं घटना की जांच के लिए पुलिस द्वारा SIT का गठन किया गया है।
कूड़े के ढ़ेर में धमाका
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलाफत नगर में यह बम ब्लास्ट हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया की कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे थे। इस दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 7 बच्चे जख्मी हो गए।
बम धमाके में 7 बच्चे घायल
बीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलाफत नगर में हुए धमाके की जानकारी देते हुए भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आनंद कुमार ने बताया कि धमाका मैदान में कूड़े के ढ़ेर के पास हुआ। जिसमें तीन गंभीर सहित कुछ 7 बच्चे घायल हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले की जांच के लिए SIT का गठन
घटना की जांच के लिए SIT गठित की गई है। इस साथ-साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्ता के साथ मामले की जांच की जा रही है। ताकि घटना की वास्तविकता का पता चल सके।
-गौतम कुमार