Bihar News: बिहार को मिला बड़ा तोहफा, अंबुजा सीमेंट करेगी 1600 करोड़ का निवेश

Published

Bihar News: बिहार के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जहां अडानी समूह का हिस्सा अंबुजा ने शनिवार को जानकारी साझा किया है कि वह बिहार के नवादा के वारिसलीगंज में 6 MTPA क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने राज्य में कुल 1600 करोड़ रुपये का निवेश का प्लान बना रही। सबसे खास बात ये है यह कंपनी का बिहार के लिए पहला निवेश होगा और इस पूरे प्रोजेक्ट को तीन चरणों में लागू किए जाने की योजना है। पहले चरण में 2.4 MTPA का होगा, जिसमें 1100 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए इसे दिसंबर, 2025 तक चालू किए जाने की योजना है।

अंबुजा कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि भविष्य में और इसका विस्तार किया जाएगा जिसके लिए पर्याप्त जमीन का प्रावधान कर दिया गया है। इसमें बहुत कम पूंजीगत व्यय के साथ समय पर चालू कर लिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज तहसील के मोसामा गांव में शुरू किया जा रहा है, जो रेलवे और सड़क दोनों मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है।