Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2: बिहार में होने वाली सक्षमता परीक्षा रद्द, जानें क्या है वजह?

Published
Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2
Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2

Bihar Sakshamta Pariksha Phase 2: बिहार में 26 से 28 जून के बीच होने वाली द्वितीय सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) को स्थगित किया गया है। नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB की ओर से बीते शुक्रवार को दी गई है। एक ही तारीख पर दो परीक्षा होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।

दो दिन के अंदर नई तारीखों का ऐलान

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से हेड टीचर और हेडमास्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए भी परीक्षा 28 और 29 जून को होना है। वहीं सक्षमता परीक्षा 26 से 28 जून को होनी है। जिसकी वजह से सक्षमता परीक्षा को स्थगित किया गया है। दो दिन के अंदर नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

85 हजार शिक्षक होने वाले थे शामिल

बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। द्वितीय सक्षमता परीक्षा में लगभग 85 हजार शिक्षक शामिल होने वाले थे। बीते शुक्रवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया था। लेकिन बाद में दोनों परीक्षाओं की तारीख एक हो जाने के कारण इसे रद्द करना पड़ा है।

लेखक: रंजना कुमारी