Bihar Weather : बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

Published
Weather Update
Weather Update

Bihar Weather: बिहार में इस साल मानसून 2024 पिछले दो साल की बारिश की कमी को पूरा करने में जुटा है। राजधानी पटना में रविवार की सुबह तेज बारिश से शुरू हुई है। वहीं, दक्षिण बिहार के जिलों जैसे पटना, रोहतास और भोजपुर आदि में किसानों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। बता दें कि पिछले दो साल की कम बारिश के कारण उन्हें धान की कम पैदावार का नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन उत्तर बिहार में हालात ठीक नहीं हैं। अब वहां भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा बन गया है।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

बिहार में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। बिहार में आज से कुछ दिनों तक अररिया, किशनगंज सुपौल और कटिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पटना, आरा, औरंगाबाद, गया, और रोहतास के लिए भी अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। उत्तर बिहार में इस वक्त बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है।

लेखक – आयुष राज