लक्ष्मी नगर/नई दिल्ली: दिल्ली में चोरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब चोर इस हद तक पहुंच गए है कि आप अपनी बाइक घर के सामने भी खड़ी नहीं कर सकते है. एक ऐसा ही मामला दिल्ली के लक्ष्मी नगर से सामने आया है. लक्ष्मी नगर के J&K BLOCK में मकान नंबर: 64B के सामने एक Splendor PLUS बाइक खड़ी हुई थी.
जिस शक्श की बाइक चोरी हुई है, उस शख्स का नाम मोहम्मद जावेद है. शख्स, बाइक 02 अक्टूबर रात करीब 11 बजे खड़ी कर अपने फ्लैट पर सोने चला गया, उसके बाद शख्स ने करीब सुबह 9 बजे देखा तो बाइक उस स्थान से गायब थी, जिसके बाद शख्स फ़ौरन लक्ष्मी नगर के शकरपुर थाने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी FIR दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन शख्स ने बड़ी मुश्किलें उठाकर FIR दर्ज कराई. FIR दर्ज होने के बाद IO तो तुरंत बना दिया गया, लेकिन जिस पुलिस वाले को IO बनाया गया. उसने 24 घंटे में भी कोई कार्रवाई नहीं की.
शख्स ने IO को दिखाया CCTV
जिस स्थान से शख्स की बाइक चोरी हुई थी, उसके सामने CCTV कैमरे लगे हुए थे, तो शख्स ने उस CCTV कैमरे से फुटेज निकाली. जिसमें चोर बाइक ले जाते हुए साफ़ दिखाई दे रहा है. उसके बाद शख्स ने अपने IO को बताया. तो IO ने कहा कि मैं 2 दिन बाद मिलुगा, मेरा पास समय नहीं है. शख्स के मामले का IO संजय गौर था और संजय गौर ने इस मामले को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया. परेशान होकर शख्स वहां के Sub Inspector (नितिन तोमर) से मिला. नितिन तोमर ने शख्स से अच्छे से बातचीत की और IO बदलने की सलाह दी. जिसके बाद शख्स ने IO बदलने के लिए एक पत्र लिखा और जमा किया. शख्स पुलिस वालों से आशा करता है कि CCTV कैमरे की मदद से जल्द से जल्द उसके मामले पर उचित कार्रवाई हो.
बाइक: Splendor Plus
रंग: काला
मॉडल: 2021
बाइक संख्या: UP20BY7872
लेखक: इमरान अंसारी