खट्टर को CM पद से हटा सकती है BJP, मनोहर लाल खट्टर की जगह और कौन ?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए रणनीति बना ली है. खट्टर सरकार के मंत्रिमंडल का आज सामूहिक इस्तीफा हो सकता है. इसके बाद नए सिरे से मंत्रिमंडल गठित किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी.

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का गठबंधन टूटने की कगार पर है. ऐसे में बीजेपी ने आज अपने विधायकों और निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई है. चर्चाएं हैं कि इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जगह पर किसी नए चेहरे को सीएम बनाने पर भी चर्चा हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और सांसद संजय भाटिया जैसे नेताओं के नाम CM पद की रेस में शामिल हैं.

आज हो सकता है सामूहिक इस्तीफा

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में BJP-JJP का गठबंधन नहीं रहेगा. हरियाणा की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे सकता है. इसके बाद नए सिरे से सरकार का गठन हो सकता है. ये रणनीति जननायक जनता पार्टी को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए बनाई गई है. नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी.

लेखक: इमरान अंसारी