मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में PM मोदी ने दिए निर्देश, केंद्र सरकार की योजनाओं से न करें कोई छेड़छाड़

Published
BJP Chief Ministers Council Meeting
BJP Chief Ministers Council Meeting

BJP Chief Ministers Council Meeting: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए कि केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें। यानी कि इस योजना के तहत न किसी परिवार को कोई कमी की जाए और न ही किसी को बढ़ाकर दिया जाए।

बैठक में प्रधानमंत्री अन्न योजना का हुआ जिक्र

प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत एक परिवार में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज केंद्र सरकार दे रही है। PM मोदी ने कहा कि सबको उतना ही दिया जाए किसी को भी कोई खाद्य पदार्थ ना ही बढ़ाकर और न ही घटाकर दिया जाए।

“केंद्र की योजनाओं में कोई न करें मिलावट”

पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार कोई भी योजना सोच-समझकर और जनता पर पड़ने वाले प्रभाव को देखकर तैयार करती है। उन योजनाओं के क्रियान्वयन में केंद्र के प्रयासों में कोई मिलावट न करें।” PM मोदी ने लाभार्थी योजनाओं पर पूरा फोकस करने और उसे सही से लागू करने का भी निर्देश दिए। PM ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी इसमें सहयोग करने की अपील की, ताकि गलत लोग इसका लाभ न उठा पाएं।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा ने शामिल रहें। इस बैठक के दौराम PM मोदी ने यूपी सरकार की ग्राम सचिवालय व्यवस्था की खूब तारीफ की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *