Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी के दिए बयानों पर सियासत गरमा चुकी है. क्योंकि बीजेपी ने उनके आरक्षण और नौकरियों पर की गई टिप्पणी के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) से शिकायत की है. बता दें की बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करने और उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है.
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी की आपत्ति
राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषणों में बीजेपी पर आरोप लगाया है कि नौकरियों में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।. राहुल ने कहा कि “तमाम उद्योगों और नौकरियों में एससी-एसटी समुदाय के लोग नहीं दिखते, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी मौका नहीं मिलता, और गरीब तबके के लोगों को भी जगह नहीं दी जा रही.” अब राहुल गांधी के इसी बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
‘नौकरी चाहिए तो RSS मेंबर बनें’- राहुल गांधी का तंज
चुनाव आयोग को दिए गए शिकायती पत्र में बीजेपी ने राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि, “अगर आपको नौकरी पानी है तो RSS की मेंबरशिप ले लीजिए, वहां आपकी योग्यता देखे बिना ही नौकरी मिल जाएगी.” इस बयान को लेकर भी बीजेपी ने राहुल पर आरएसएस पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है.
बीजेपी ने अपने शिकायती पत्र में राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की है जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात ले जाने का भी आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि यही कारण है कि राज्य के युवाओं के रोजगार के अवसर कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन भी उनसे छीनी जा रही है, जो महाराष्ट्र के विकास में एक बाधा है.
संविधानिक संस्थाओं पर आरोप
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग, ईडी और सीबीआई पर भी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर राजनीतिक लाभ उठा रही है. बीजेपी ने इस बयान को लोकतंत्र पर आघात बताया है और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी की शिकायत से कांग्रेस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अब देखना है कि इस मामले में चुनाव आयोग की कार्रवाई क्या होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.