योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उपचुनाव में भाजपा का परचम, कटेहरी और कुंदरकी में ऐतिहासिक जीत

Published

UP By-election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए कटेहरी और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं इन दो सीटों पर करीब 3 दशक के बाद कमल खिला, जिससे यह जीत पार्टी के लिए बेहद खास बन गई.

कटेहरी में तीन दशक बाद भाजपा की वापसी

कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा ने 30 साल बाद विजय पताका फहराई. भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने 1,04,091 वोट हासिल कर समाजवादी पार्टी की शोभावती वर्मा को 34,514 वोटों से हराया. धर्मराज को 45.57% वोट मिले, जबकि सपा को महज 30.46% मत ही मिल सके. बता दें कि 1991 के बाद यह पहली बार था जब कटेहरी में भाजपा को जीत मिली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस क्षेत्र में कई जनसभाएं कर विकास और सुशासन का संदेश दिया, जिसका असर साफ तौर पर नतीजों में देखने को मिला.

बता दें कि 2022 में कटेहरी सीट पर सपा के लालजी वर्मा ने 92,808 वोटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार को 85,828 वोट मिले थे. लेकिन 2024 के उपचुनाव में धर्मराज निषाद ने इस सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दी.

कुंदरकी में भाजपा की सबसे बड़ी जीत

कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा के मोहम्मद रिजवान को एकतरफा मुकाबले में 1,44,791 वोटों के बड़े अंतर से हराया. रामवीर ने कुल 1,70,371 वोट प्राप्त किए, जो कुल मतदान का 76% से अधिक था। वहीं, सपा को केवल 11.52% वोट मिले.

वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में कुंदरकी से सपा के जिया उर रहमान ने 1,25,792 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. लेकिन 2024 के उपचुनाव में रामवीर सिंह ने भाजपा के लिए ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए यह सीट पार्टी के खाते में डाल दी.

योगी आदित्यनाथ के प्रभाव से मिली जीत?

सीएम योगी आदित्यनाथ की रणनीति, रैलियां, और विकास आधारित राजनीति ने इन दोनों सीटों पर भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाई. “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” का संदेश मतदाताओं के बीच गूंजा और भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *