Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में इन सीटों पर उम्मीदवारों को कर दिया है रिप्लेस, नाम देख चौंक जाएंगे आप!

Published

Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी ने 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 195 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और इसमें 34 केंद्रीय एंव राज्य मंत्रियों के भी शामिल होंगे। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व उप मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल है।

दिल्ली में चार नए उम्मीदवारों को मिला मौका

इसी लिस्ट में दिल्ली की पांच सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट से यह साफ हो गया है कि बीजेपी के कुछ सिटिंग सांसदों के टिकट भी कटे हैं। इस लिस्ट में मनोज तिवारी को छोड़कर सभी चार नए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी, उत्तरी पूर्वी से मनोज तिवारी (मौजूदा), दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत को टिकट मिला है।