बटेंगे तो कटेंगे नारे पर BJP नेता की टिप्पणी, कहा- हिंदुओं का बंटने का मतलब है देश का विभाजन

Published

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ” बंटेंगे तो कटेंगे ” पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार (12 नवंबर) को कहा कि भारत का इतिहास गवाह है, देश में जब जब हिंदुओं का बंटवारा हुआ है देश के टुकड़े हुए हैं और एक हिस्सा अलग हुआ है. BJP नेता ने इसके साथ कांग्रेस पर भी बंटवारे की राजनीति का आरोप लगाया. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही देश को बांटने वाली राजनीति की है.

कांग्रेस पार्टी विभाजन की राजनीति करती है : BJP

मीडिया एजेंसी से बात करते हु्ए BJP नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विभाजन की राजनीति की है. कांग्रेस ने धर्म, संपत्ति, जाति और भाषा के आधार पर देश को बांटने का काम किया है और अब वे लोगों को उनके कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि भगवा हमारे सम्मान का प्रतीक रहा है. भगवा हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं बल्कि आस्था का विषय है.

ये भी पढ़ें : खुदरा मुद्रास्फीति दर 14 महीने के उच्चतम स्तर पर, october में 6.21% बढ़ी महंगाई

‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर क्या बोले शेखावत?

केंद्रीय मंत्री ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि हमारे यहां कथाओं में लिखा है कि एकता में शक्ति है और भारत का इतिहास रहा कि अब तक जितने बार भी हिंदुओं का बंटवारा हुआ है, देश का बंटवारा हुआ है. इतिहास की किताबों में लिखा है मध्य एशिया के फारस से लेकर अफगानिस्तान और नेपाल तक, जिस तरह से भारत से अलग हुआ है, वह हिंदुओं के विभाजन के कारण ही हुआ है.