CM Yogi on Reservation: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। वहीं सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होना है। इस बार के लोकसभा चुनाव के प्रचार में सबसे अधिक एक चीज सुनने को मिली और वो थी धर्म के नाम पर मिलने वाला आरक्षण। इसी बीच अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आरक्षण को लेकर बयान दिया है।
“धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत की संविधान सभा में इसका विरोध किया था। सबके बावजूद कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों में मुस्लिम आरक्षण देने की एक होड़ सी लगी है। 2006 में जस्टिस रंगनाथ मिश्रा कमेटी गठित करके कांग्रेस ने OBC का हिस्सा काट कर के मुस्लिमों को देने का प्रयास किया था।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “कांग्रेस की जब आंध्र-प्रदेश में सरकार थी उन्होंने वहां के OBC आरक्षण को मुस्लमानों को दिया था। कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने मुस्लमानों की सभी जातियों को OBC में शामिल करके OBC के आरक्षण में सेंध लगाया है। 2012 और 2014 के घोषणा पत्र में सपा ने मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत की थी। भाजपा SC, ST और OBC आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए किसी प्रकार के मुस्लिम आरक्षण का विरोध करती है।”
लेखक: रंजना कुमारी