बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर दिल्ली सरकार पर हमलावर BJP

Published
BJP Protest against Electricity Price Hike
BJP Protest against Electricity Price Hike

BJP Protest against Electricity Price Hike: दिल्ली में बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर बीजेपी अब दिल्ली सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने आईटीओ शहीद मार्ग से दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च का आवाहन किया। मार्च की अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कर रहे थे। इस प्रोटेस्ट को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी काफी बंदोबस्त किए।

जानें, कहां कितने प्रतिशत महंगी हुई बिजली?

बिजली वितरण कंपनियां पावर परचेजएडजस्टमेंट चार्ज (PPAC) 8% तक बढ़ाने जा रही है। जिसके बाद बिजली के मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, 1 मई से खर्च की गई बिजली में ये बढ़े हुए दाम लग कर आएंगे।

पीपीएसी में 8% तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे BYPL के इलाकों में 6.15% और BRPL के इलाकों में 8.75% की बढ़ोतरी की गई है। जुलाई में जो बिल आएगा उसमें ये बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। बता दें, ये बढ़ोतरी 3 महीने तक रहेगी। इसके बाद डीईआरसी बिजली कंपनियों की याचिका के हिसाब से बिजली की दर तय करेगी।

लेखक-प्रियंका लाल