नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद कहा कि कोर्ट के फैसले की डीटेल स्टडी करके पार्टी आगे कदम बढ़ाएगी। लेकिन आज सबसे बड़ा सवाल ये है कि एक तरफ बीजेपी एजेंसियों की मदद से विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ चुनावी बॉन्ड की जो कहानी सामने आई है उससे साफ पता चलता है कि बीजेपी भ्रष्टाचार की जननी बन गई है।
भाजपा ने वसूली का नया धंधा शुरू किया है। आज देश समझ रहा है कि इसी डर की वजह से अन्य पार्टियों पर झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई की गई। उन्होंने भी यह बताया कि जो कुछ भी हो रहा है वो छुपा नहीं है। दिल्ली वालों के लिए काम करने की सजा जो AAP के नेताओं को मिल रही है वो जनता देख रही है। यह चुनाव एक ऐसा मौका है, जिसने दिल्ली की जनता को अपनी बात कहने का अधिकार दिया है।
सभी नेताओं को भी जेल में डाल दें तो जनता हमारे लिए चुनाव लड़ेगी। आज मनीष सिसोदिया जेल में हैं, उनकी कमी हमें महसूस हो रही है लेकिन इसे हम ताकत के तौर पर लेंगे और काम करते रहेंगे।
लेखक: करन शर्मा