झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 66 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान

Published
Jharkhand Assembly Election

Jharkhand Assembly Election: झारखंड के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से टिकट दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा है. 

चंपाई सोरेन सरायकेला से मिला टिकट

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला विधानसभा सीट से टिकट दिया है. चंपाई सोरेन JMM छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी को धनवार सीट से मैदान में उतारा है. पार्टी के लोबिन हेम्ब्रोम बोरियो से, सीता सोरेन जामताड़ा से, गीता बालमुचू चाईबासा से, गीता कोड़ा जगनाथपुर से, मीरा मुंडा पोटका से चुनाव लड़ेंगे.

13 और 20 नवंबर को चुनाव

बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 2 फेज में वोटिंग होने वाली है, वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा.

देखें लिस्ट-

यह भी पढ़ें: बलिया में 5 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी, 3 नाबालिगों ने किया रेप