Boat Capsized: गुजरात की हरनी मोटनाथ झील में बच्चों से भरी नाव हुई दुर्घटना ग्रस्त, 12 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

Published

Boat Capsized: वडोदरा की हरनी मोटनाथ झील में गुरुवार को बच्चों को ले जा रही एक नाव पलटने के बाद अभी तक 10 बच्चों को बचाया जा चुका है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। हादसे को लेकर गृह मंत्री अमितशाह ने फोन कर भूपेंद्र पटेल से जानकारी ली।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अब तक हरनी मोटनाथ झील में हुई दुर्घटना के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ शीतल मिस्त्री ने बताया कि, “नाव पर लगभग 35 लोग सवार थे, शायद नाव की क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार हो गए जिसके चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। लगभग 14 लोगों की मौत हुई है जिसमें 12 बच्चे और 2 शिक्षक हैं। घटना की जांच की जाएगी और चूक के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”

पीएम मोदी ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने नाव पलटने की घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को PMNRF से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।