पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ बम धमाका, 5 स्कूली बच्चों सहित 7 लोगों की मौत… 22 घायल

Published
Remote Blast in Pakistan

Remote Blast in Pakistan: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार (1 नवंबर) को एक धमाका हुआ, जिसमें 5 स्कूली बच्चों एक पुलिसकर्मी सहित 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 22 घायल है.

बता दें कि घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं. यह हमला रिमोट कंट्रोल वाले बम से किया गया है, जो कि दक्षिणी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सिविल अस्पताल चौक के पास (Remote Blast in Pakistan) फटा.

पुलिस वैन पर किया गया था हमला

पुलिस के अनुसार, अशांत बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक पर एक हाई स्कूल क पास सुबह लगभग 8:35 पर एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर रिमोट-कंट्रोल विस्फोट किया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा

वहीं इस विस्फोट के बाद क्वेटा के तमाम अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा की गई है. घटना के बाद वहां के सभी डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अस्पताल में बुलाया गया है.

7 लोगों की मौत, 22 घायल

कलात डिविजन के कमिश्नर नईम बजई ने कहा, विस्फोट में एक आईईडी का उपयोग किया गया था. इसका निशाना स्कूल के पास खड़ी पुलिस की गाड़ी थी. इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 5 स्कूली छात्र शामिल है. हमले में लगभग 22 लोग घायल है. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर कर रहा चिनाब ब्रिज की जासूसी!