Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान में हुआ धमाका, 2 बच्चों की मौत… 16 लोग घायल

Published
Bomb Blast in Pakistan
Bomb Blast in Pakistan

Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान में बलूचिस्तान के पिनिश जिले से एक घटना सामने आई है। जहां शनिवार को सुरखाब चौक के पास बाजार में बम ब्लास्ट होने की वजह से 2 बच्चों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। बता दें कि घायलों में सात पुलिसकर्मी शामिल है। खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि हमला रिमोट कंट्रोल वाले बम (Bomb Blast in Pakistan) से किया गया है।

बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर तैनात

बम को मोटरसाइकिल में सेट किया गया, जो दक्षिणी पाकिस्तान के पिशिन में पुलिस मुख्यालय के पास ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने के बाद पाकिस्तान आतंकवाद यानी CTD और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर तैनात किया गया है। जिससे कि जांच की जा सके। वहीं, किसी भी समूह ने अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मारे गए बच्चों को शहीद बताया गया

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस घटना पर दुख जताया और ब्लास्ट में मारे गए बच्चों को शहीद बताया। उन्होंने जिम्मेदार लोगों की पहचान कर, उनपर कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही पाकिस्तान पीएम ने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।

मोटरसाइकिल में फिट किया गया था विस्फोटक

एक पुलिस अधिकारी मुजीब-उर-रहमान ने बताया कि- एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक को लगाया था। जिसके ब्लास्ट होने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस घटना पर कहा कि, आतंकवादी अपने नापाक इरादों को पाने के लिए निर्दोष और मासूम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi: PM मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरा, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *