Bomb Threat To Indigo Airlines: इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Published
Bomb Threat To Indigo Airlines

Bomb Threat To Indigo Airlines: चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को कल यानी मंगलवार की रात 10 बजे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

विमान में 196 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य थे सवार

विमान को लैंड कराने के बाद आइसोलेशन में ले जाया गया। जहां पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF के कर्मियों ने इसकी जांच की। बता दें कि इस विमान में 196 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य थे।

कंपनी ने घटना को लेकर क्या कहा?

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर कहा सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर उतार दिया गया था। फिर सुरक्षा कर्मियों ने जांच की, जांच पूरी हो जाने के बाद विमान को फिर से टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया गया।

मुंबई के 50 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई के 50 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिली, जिनमें जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल और कई अन्य अस्पताल शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके भेजे गए थे। भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

लेखक: रंजना कुमारी