बॉक्सर निशांत देव का टूटा मेडल जीतने का सपना, शानदार खेल के बावजूद मिली हार

Published

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ी निशांत देव को बड़ा झटका लगा है जहां निशांत देव ने मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त पुगुलिस्ट मार्को वर्दे के खिलाफ शानदार खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद विवादित फैसले के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।

असल में निशांत देव ने पूरे मैच में डोमिनेट किया, लेकिन रिजल्ट उनके और भारत के पक्ष में नहीं आया है। इस तरह निशांत देव का मेडल जीतने का सपना टूट गया और अगर यह मैच जीतने में वह कामयाब रहते तो भरत मेडल पक्का हो जाता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त पुगुलिस्ट मार्को वर्दे ने निशांत देव को हरा दिया।