Boys Like Short Height Girls: लड़कियों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि अगर उनकी हाइट छोटी है तो कोई लड़का उन्हें पसंद नहीं करेगा. अगर आपके भी मन में यह बात है तो आप यहां गलत हैं. क्योंकि हाल ही में एक अध्ययन में खुलासा हुआ कि ऐसा बिल्कुल नहीं है.
रिपोर्ट में पता चला है कि लड़कों को छोटी हाइट की लड़कियां ज्यादा अट्रैक्टिव लगती हैं. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर लड़कों को छोटी हाइट की लड़कियां क्यों पसंद आती है तो आइए जानते हैं इसका साइंटिफिक कारण.
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास की रिपोर्ट में खुलासा
अध्ययन की रिपोर्ट की मानें तो बराबर की हाइट या खुद से अधिक हाइट वाली लड़कियों के मुकाबले लड़के ऐसी लड़कियों के साथ ज्यादा लगाव फील करते हैं, जिनकी हाइट उनसे काफी कम हो.
क्यों पसंद आती हैं छोटे कद की लड़कियां, जानें
सीने तक आती है
छोटी हाइट की लड़कियां लड़के के सीने तक पहुंचती हैं. ऐसे में सामने वाले को गले लगाते हुए उन्हें काफी सुकून मिलता है.
रोमांटिक नेचर
ऐसा माना जाता है कि छोटी हाइट वाली लड़कियों का नेचर रोमांटिक होता है. वे अपने पार्टनर को अधिक खुश रखती हैं और अपना प्यार जताने में सफल होती है.
अधिक ख्याल रखना
रोमांटिक नेचर होने के साथ-साथ छोटे कद वाली लड़कियां केयरिंग भी होती है. लंबी लड़कियों की तुलना में छोटी हाइट वाली लड़कियां अपने रिलेशनशिप को लेकर अधिक गंभीर होती है.
हाई हील पर्सनालिटी पर पड़ता है इफेक्ट
छोटी हाइट की लड़कियां हील्स पहने हुए बेहद खूबसुरत लगती है, जिससे उनकी पर्सनालिटी और निखर कर दिखाई देती है.
यह भी पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन पक्ष के 8 लोगों पर सिरफिरे ने चढ़ाई कार… मची चीख-पुकार