बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने तय कर दिए आरोप

Published
Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh

नई दिल्ली/डेस्क: डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके बेटे करण शरण सिंह को बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारा है.

बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय

आपको बता दें, 5 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत ने भाजपा नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है. कोर्ट को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है.

अदालत का फैसला

बता दें कि इस मामले पर कोर्ट का कहना है, ”बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रत्येक पीड़ित के संबंध में धारा 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए गए थे.”
साथ ही अदालत का यह भी कहना है कि अदालत ने बृजभूषण को छठे पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया है.

लेखक- वेदिका प्रदीप