भारत-बांग्लादेश सीमा पर जंगली हाथियों के हमले में BSF जवान की मौत

Published

नई दिल्ली/डेस्क: भारत-बांग्लादेश सीमा से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। बता दें, मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक जंगली हाथी ने सीमा सुरक्षा बल के एक जवान पर हमला कर जवान को कुचलकर मार डाला है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जून को राजबीर सिंह बीएसएफ शिविर में थे कि तभी उन पर हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में जवान की मौत हो गई। वहीं अन्य बीएसएफ कर्मी आक्रामक हाथी से बाल-बाल बचकर, नुकसान से बचने में कामयाब रहे। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राजबीर सिंह के रूप में हुई, जो 100 नंबर बटालियन बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत था।

लेखक-प्रियंका लाल