BSNL Broadband: Jio और Airtel से भी तेज चलेगा BSNL का 5G Internet!

Published

BSNL Broadband: भारत में जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं, तब से बहुत से यूजर्स बीएसएनएल पर स्विच कर रहे हैं, क्योंकि बीएसएनएल अभी भी काफी कम प्राइस पर ज्यादा बेनिफिट्स देता है। क्या आप भी बीएसएनएल में स्विच करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर आप कन्फ्यूज़्ड हैं कि बीएसएनएल का कौन सा प्लान आपके लिए ज्यादा प्रोफिट वाला हो सकता है, क्योंकि बीएसएनएल ने अपने कुछ प्लान्स की स्पीड को बढ़ा दिया है।

अभी तक हम केवल बीएसएनएल के 4G नेटवर्क का उपयोग कर रहे थे, लेकिन अब बीएसएनएल के 5जी ट्रायल्स भी शुरू हो चुके हैं। इससे अब आप बेहतर स्पीड में बीएसएनएल के नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ, अच्छा अपडेट यह भी है कि बीएसएनएल ने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स की स्पीड को बढ़ा दिया है।

हम आपको ऐसे तीन ब्रॉडबैंड प्लान्स बताएंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इन प्लान्स के प्राइस हैं 249 रुपये, 299 रुपये, और 329 रुपये। इन प्लान्स में पहले 10 MBPS से लेकर 20 MBPS तक की स्पीड दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 MBPS कर दिया गया है।

जानें क्या हैं नए प्लान?

  1. 249 रुपये वाला प्लान: इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और 10 GB तक का डाटा दिया जाता है। यह डाटा 25 MBPS की स्पीड के साथ चलेगा। अगर आपका डाटा खत्म हो जाता है, तो आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन स्पीड 2 MBPS तक हो जाएगी।
  2. 299 रुपये वाला प्लान: इसमें आपको कुल 20 GB डाटा दिया जाता है, अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है, और इसकी स्पीड भी 25 MBPS होगी।
  3. 329 रुपये वाला प्लान: इसमें आपको 1000 GB डाटा मिलता है, और 25 MBPS की स्पीड दी जाती है। अगर डाटा खत्म हो जाता है, तो स्पीड 4 MBPS हो जाती है।

इन सारे प्लान्स की वैलिडिटी एक महीने तक ही वैलिड रहेगी। आपको यह भी जानना होगा कि ये प्लान्स पर्टिकुलर सर्कल में काम करते हैं, इसलिए आपको चेक करना होगा कि आपके सर्कल में कौन सा प्लान वर्क करता है।