Haryana Assembly Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने घोषणा की है कि बसपा और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) में एक साथ लड़ेंगे और वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराएंगे। मायावती ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा आम चुनाव में वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर अपने नए गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे, जिसकी घोषणा मेरे पूरे आशीर्वाद के साथ आज चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस वार्ता में की गई।”
उन्होंने आगे लिखा कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला तथा बीएसपी के आनन्द कुमार, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनन्द व पार्टी के राज्य प्रभारी रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मायावती के निवास पर गठबंधन को लेकर सफल वार्ता हुई। मायावती ने कहा कि हरियाणा में सर्व समाज-हितैषी जन कल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के कारण इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा आदर-सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है।
मायावती ने उम्मीद जताई कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी। ज्ञात हो कि हरियाणा में विधानसभा का चुनाव होना है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने राजधानी चंडीगढ़ में गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया।
चुनाव में जीत मिली तो अभय चौटाला होंगे सीएम पद के उम्मीदवार- मायावती
वहीं, मायावती के उत्तराधिकारी और बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि अगर प्रदेश में सरकार बनती है तो अभय चौटाला मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। यह गठबंधन विधान सभा चुनाव तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि अन्य चुनाव भी एक साथ लड़े जाएंगे।
पिछले चुनाव में किसे कितनी मिली सीटें?
मौजूदा समय में प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। पिछले चुनाव में भाजपा को 40, जेजेपी को 10, कांग्रेस को 31, हरियाणा जनहित कांग्रेस को 2, बसपा को 1, शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट पर जीत मिली थी, वहीं चुनाव में 5 निर्दलीय भी जीतने में कामयाब हुए थे।