BSP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, पिछले चुनाव में जीते प्रत्याशियों का हटाया नाम!

Published
बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती

नई दिल्ली/डेस्क: आज लोकसभा चुनाव 2024 का पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. आज इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों के लिए वोटिंग हुई. यह मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक चली. पहले चरण में कुल 60.03% वोट लोगों ने डाले.

इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची (BSP Candidate List) कर दिया है. बता दें, इस बसपा की लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

BSP अकेले लड़ रही चुनाव

बता दें, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर बसपा अकेले ही चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रहे हैं. बसपा ने यूपी की अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशी (BSP Candidate List) भी मैदान में उतार दिए हैं.

बसपा ने अपने पिछले चुनाव में जीते प्रत्याशियों में से किसी एक प्रत्याशी को भी टिकट नहीं दिया है. बसपा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बसपा ने पिछला चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था, हालांकि अब पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में है.

लेखक- वेदिका प्रदीप