दिल्ली के सभी सातों सीटों पर बीएसपी ने उतारे उम्मीदवार, बिगाड़ सकती हैं दिल्ली का सियासी समीकरण

Published
Mayawati in Lok Sabha Election
Mayawati in Lok Sabha Election

Election News: बीएसपी प्रमुख मायावती ने अब दिल्ली के सातों सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बीएसपी के द्वारा जारी इस लिस्ट में सभी सातों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि पहले से दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है इसके बाद अब अगर मायावती यहां से कैंडिडेट्स उतारती है तो यहां मुकाबले दिलचस्प हो सकते हैं।

दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है बीएसपी

दिल्ली में करीब 20% एससी वोटर्स हैं इसके साथ ही यूपी के कई लोग भी दिल्ली में स्थाई वोटर्स हैं, यही कारण है कि बीएसपी यहां अपनी जमीन तलाश कर रही है। आपको बता दें कि 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा को 9% वोट मिले थे लेकिन 2019 आते आते यह 1% तक सीमित रह गया। अब बसपा ने इन सातों सीटों में से 2 सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार देकर कांग्रेस और आप को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या इंडिया गठबंधन को यहां एक भी मुसलमान उम्मीदवार नहीं मिला। अब देखना होगा कि क्या बीएसपी के उम्मीदवारों के आने के बाद यहां क्या कुछ सियासी समीकरण बिगड़ते नज़र आएंगे।

लेखक – आयुष राज