BSP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

Published
Mayawati in Lok Sabha Election
Mayawati in Lok Sabha Election

नई दिल्ली/डेस्क:लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई को है. अगले चरणों के लिए BSP ने आज यानि 2 मई को 6 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस जारी सूची में 6 लोसकभा प्रत्याशी और 1 विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी के नाम शामिल हैं.

आपको बता दें, बहुजन समाज पार्टी ने एक आधिकारिक सूची जारी की है जिसमें 6 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. इस जारी सूची में बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की गोंडा सीट से सौरभ कुमार मिश्रा को मैदान में उतारा है. वहीं, डुमरियागंज से नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे को प्रत्याशी चुना है. संतकबीरनगर से नदीम अशरफ को BSP ने प्रत्याशी बनाया है. बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे, आजमगढ़ से मशहूद अहमद को प्रत्याशी के लिए टिकट दिया है.

आपको बता दें, इस जारी सूची में बीएसपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 प्रत्याशी का नाम भी घोषित कर दिया है. बीएसपी ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से आलोक कुशवाहा को प्रत्याशी चुना है.

लेखक- वेदिका प्रदीप