UP By Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हो चुके हैं. राज्य में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी और 1 सीट पर राष्ट्रीय लोक दल ने जीत अपने नाम की.
मायावती ने यूपी उपचुनाव के नतीजे के बाद किया बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद 24 नवंबर यानी आज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल ”गलत वोट” डालने के लिए किया गया. जब तक चुनाव आयोग फर्जी मतदान रोकने के लिए कोई सख्त निर्णय नहीं उठाता है तब तक बसपा किसी भी उपचुनाव में भाग नहीं लेगी.
बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि ”हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि जब तक देश का चुनाव आयोग देश में फर्जी वोट डालने पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम नहीं उठाता, तब तक हमारी पार्टी देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.”