बैल की शादी… पड़ोस की गाय से रचाई, किया अनोखा कारनामा

Published

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जिले में गौ वंशों की रक्षा के लिए ग्रामीणों ने एक अनोखी परंपरा को अपनाया है. ग्रामीणों ने एक गौवंश की शादी पड़ोस के जिले बहराइच के गौवंश से रचाई है. आपको ये सुनकर थोडा अजीब लग रहा होगा. लेकिन ये बात सच है. गांव वालों ने एक नई परंपरा को अपनाया है. बीती रात गौ वंश की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ बहराइच पहुंची और लोग बैंड बाजे के साथ नाचते गाते बारात लेकर बहराइच पहुंचे. तो वहीं गौ वंश की शादी में मौज-मस्ती में सैकड़ों ग्रामीण भी नजर आए है.

यूपी के श्रावस्ती जिले में इकौना क्षेत्र के रामपुर कटेल गांव के ग्रामीणों ने गौ वंशों की रक्षा के लिए एक अनोखी परंपरा को अपनाया है. ग्रामीणों ने उनकी रक्षा के लिए एक नई परंपरा को खोज निकाली है. ग्रामीणों ने श्रावस्ती जिले के एक गौ वंश की शादी पयागपुर इलाके के निहनिया गांव के एक गौ वंश से रचाई है.

बीती रात सैकड़ो की संख्या में लोग बारात लेकर गाजे बाजे के साथ बहराइच पहुंचे. ग्रामीणों में इस शादी की अपार खुशी भी देखने को मिली.